पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का घर भारत के पैसों से चलता है : शोएब अख्तर
19 Aug 2023
1817
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपने ज़माने में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत के पैसों से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का घर चलता है। शोएब अख्तर का यह एक बड़ा बयान है। उनके इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मिर्ची लग सकती है। शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। उसी बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने माना कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से आईसीसी को जो कमाई होती है उसके बाद रेवेन्यू शेयरिंग के तहत वो पैसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी मिलता है। आईसीसी से मिले इन्हीं पैसों के बदौलत पीसीबी अपने घरेलू क्रिकेटर्स को मैच फीस दे पाता है। शोएब अख्तर ने यह भी माना है कि मौजूदा समय में बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और आईसीसी के रेवेन्यू में उसका सबसे बड़ा योगदान है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, अन्य कई क्रिकेट बोर्ड को भारत के कारण ही मदद मिल पा रही है। गौरतलब है कि शोएब अख्तर के इस इंटरव्यू के बाद पाकिस्तान में हंगामा होना तय माना जा रहा है।