हार्दिक पांड्या से छीनी जा सकती है उप- कप्तानी, जानिए वजह
20 Aug 2023
856
संवाददाता/in24न्यूज
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि कप्तानी से भी सभी क्रिकेट एक्सपर्ट का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत 2 रन से हराया. इस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर दो विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी को अच्छे तरीके से रोटेट किया था. जसप्रीत बुमराह के ऐसे प्रदर्शन की बदौलत उनको वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में उप-कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल अभी भारतीय टीम के आधिकारिक कप्तान रोहित शर्मा है लेकिन टीम इंडिया को कोई भी आधिकारिक उप-कप्तान नहीं है. हर दौरे पर अलग-अलग उप-कप्तान नियुक्त किए जाते हैं. हाल के महीनों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे इंटरनेशनल में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते देखे गए हैं. आयरलैंड दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को एशिया कप में भाग लेना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. यानी बुमराह को हार्दिक पंड्या पर तवज्जो दी जा सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ इसलिए कप्तान बनाया गया, ताकि एशिया कप में उप-कप्तान के रूप में चुना जा सके. हाल के कुछ दौरे में हार्दिक पंड्या को वनडे में उप-कप्तान और टी20 में कप्तान के रूप में चुना जा रहा है. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हारने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. हार्दिक के कई अजीबोगरीब फैसलों को लेकर उनकी आलोचनाएं हुई थी, इसके चलते हो सकता है कि उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी न दी जाए.