आज रिजर्व-डे पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

 11 Sep 2023  273

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बारिश की वजह से श्रीलंका में हो रहे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट पर लगातार आफत आई हुई है। एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण कल पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार को दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा, जहां रविवार को रोका गया था। टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी। यहीं से आगे मैच खेला जाएगा। विराट कोहली आठ रन और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच करवाया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने 52 गेंदों पर 10 चौके जमाए। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। फिलहाल मैदान पर विराट कोहली और केएल राहुल खेल रहे थम जब फिर से बारिश ने खेल का मज़ा खराब कर दिया। आज भी यदि बारिश ने खलल नहीं डाली तो मैच पूरा खेला जाएगा।