टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया

 09 Oct 2023  385

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चेन्नई में भारत ने केएल रहुल के नाबाद 97 रनों और विराट कोहली की 85 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आईसीसी विश्वकप के पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। भारत ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती तीन झटकों से उबरते हुए विकेटकीपर केएल राहुल 115 गेंदों में 97 रन और विराट कोहली के 116 गेंदों में 85 रनों की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया को 37.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है। भारत को पहले ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने ओपनर इशान किशन को शून्य पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट करा कर पहला झटका दिया। भारत अभी इस झटके से उबरा भी नहीं था कि दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने कप्तान रोहित शर्मा को शून्य पर पगबाधा आउट कर चलता कर दिया। इसके बाद इसी ओवर की छठी गेंद पर श्रेयस अय्यर शून्य को हेजलवुड ने वार्नर के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। चौथे विकेट के रूप में विराट कोहली 85 रन का विकेट गिरा। उन्हें हेजलवुड ने मार्नस के हाथों कैच आउट कराया। उस समय भारत का स्कोर 35वें ओवर में चार विकेट पर 167 रन था। इसके बाद केएल राहुल और हार्दिक पंड्या 11 रन नाबाद की जोड़ी ने 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेज़लवुड ने 38 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मिशेल मार्श को शून्य पर कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। उस समय टीम का स्कोर महज पांच रन था। इसके बाद 17 ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने डेविड वॉर्नर को 41 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जडेजा ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ 46 को बोल्ड आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। मार्नस लाबुशेन 27 रन को जाडेजा ने 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने कैच आउट कर दिया। इसी ओवर में चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी शून्य को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। ग्लेन मैक्सवेल 15 रन को कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद गेंदबाजी करने आये आर अश्विन ने कैमरन ग्रीन आठ रन को हार्दिक के हाथों कैच आउट करा दिया। 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने पैट कमिंस 15 रन को श्रेयस के हाथों कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। ऐडम ज़ैम्पा छह रन को हार्दिक ने कोहली के हाथों कैच कराकर आउट किया। सिराज ने मिचेल स्टार्क 28 रन को श्रेयस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक ऐडम ज़ैम्पा छह रन को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलि की पारी को 199 रन के स्कोर पर समेट दिया। जॉश हेज़लवुड एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर तीन विकेट, कुलदीप यादव 42 रन देकर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह 35 रन देकर दो विकेट तथा रवि अश्विन, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया की जीत से भारतीय प्रशंसकों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी।