रोहित शर्मा ने तोड़े शतक के सारे रिकॉर्ड, भारत की शानदार जीत

 11 Oct 2023  948

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

 

विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में भारतीय टीम के कप्तान ने इतिहास रच दिया. भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाकर अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में शीर्ष पर लिख दिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक रोहित शर्मा की इस ऐतिहासिक पारी के गवाह बने. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. विश्व कप क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने छह शतक लगाकर जो रिकॉर्ड बनाया था उसे आज रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन ने तोड़ दिया. वर्ल्ड कप क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह सातवां शतक है, जो इस समय क्रिकेट प्रेमियों में चर्चा का केंद्र बन गया है. यदि वन डे क्रिकेट प्रतियोगिता की बात करें तो रोहित शर्मा शर्मा शतक जड़कर अपना 31वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो और रिकॉर्ड बनाए. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप क्रिकेट की सबसे कम पारियों में हज़ार रन बनाने का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने वर्ल्ड कप की अपनी 19वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. आखिरकार रोहित शर्मा 131 रन बनाकर अफगानिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज राशिद खान की गुगली में बोल्ड हो गए.