आज भारत-पाकिस्तान टीम की होगी जबरदस्त भिड़ंत

 14 Oct 2023  571

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहने की उम्मीद है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत कभी नहीं हारा है। दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में सात मुकाबले हुए हैं, जिसमें सभी मैच भारतीय टीम जीतने में सफल रही है। ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर अजेय रहने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। बता दें कि जब कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो फैन्स के बीच क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है। बता दें कि मौसम विभाग के 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बादल छाए रहने के बीच हल्की बारिश के पूर्वानुमान ने क्रिकेट प्रेमियों को चिंतित कर दिया है। मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के चलते ऐसा होने का अनुमान व्यक्त किया है। अगर ऐसा होता है, तो भारत- पाकिस्तान का मैच और अगले दिन गरबा आयोजन प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक, अहमदाबाद में 14 और 15 अक्टूबर को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 134 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 56 मैच जीतने में सफल रहा है तो वहीं 73 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही है। पांच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं, भारत अपने घर में 11 मैच जीतने में सफल रहा है तो पाकिस्तान को 14 होम मैचों में जीत मिली है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के इस दिलचस्प वनडे मैच को लेकर दर्शकों और क्रिकेटप्रेमियों में जबरदस्त रोमांच है।