वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खेलना लगभग असंभव, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया
10 Nov 2023
438
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम ने गुरुवार को अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक और जीत हासिल की। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में 5वीं जीत है। जीत से न्यूजीलैंड के पॉइंट्स टेबल में सभी लीग मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं जबकि श्रीलंका आखिरी लीग मैच हारकर चार अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कीवी टीम ने 172 रन का टारगेट 23.2 ओवर में पांच विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 45, रचिन रवींद्र ने 42 और डेरिल मिशेल ने 43 रन की शानदार पारियां खेलीं। इससे पहले महीश तीक्षणा (नाबाद 38) की संघर्षपूर्ण पारी और उनकी दिलशान मदुशंका (19) के साथ आखिरी विकेट के लिए 43 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बदौलत श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप मुकाबले में 46.4 ओवर में 171 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल परेरा (51) के तेज तर्रार अर्धशतक के बावजूद अपने नौ विकेट मात्र 128 रन पर खो दिए थे और उसकी पारी जल्दी सिमटती नजर आ रही थी, लेकिन महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका ने आखिरी विकेट के लिए डट कर खेलते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी की। न्यूजीलैंड का अब सेमीफाइनल में जाना तय है और इसी के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना अब लगभग असंभव सा है। जाहिर है जो लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के इच्छुक थे अब शायद उनकी इच्छा पूरी नहीं हो!