योगी सरकार का मोहम्मद शमी को तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम
18 Nov 2023
627
संवाददाता/in24 न्यूज़.
वर्ल्ड कप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को योगी सरकार ने बेहतर प्रदर्शन के बाद तोहफा दिया है। दरअसल, शमी के गांव साहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाए जाने की घोषणा की गई है। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हमने प्रस्ताव भेज दिया है, मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा।बता दें कि मोहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। इसी मैच में वह वनडे क्रिकेट में चौथी बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. इसके अलावा उनके नाम एक और शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 में 50 विकेट लेने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि मोहम्मद शामी एक बड़े सितारा के तौर पर उभरकर दुनिया के सामने आये हैं।