80 साल के स्पोर्ट्समैन को जन्मदिन पर पड़ा दिल का दौरा

 04 Jan 2024  910

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर जन्मदिन पर दिल का दौरा पड़े तो हर किसी का चौंकना स्वाभाविक है। ब्राजील के पूर्व फॉर्मूला वन ड्राइवर और फॉर्मूला वन टीम के मालिक विल्सन फिटिपाल्डी जूनियर को क्रिसमस के दिन उनके 80वें जन्मदिन की डिनर पार्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ा। ब्राजील के खेल समाचार आउटलेट ग्रांडे प्रेमियो ने बताया कि रिपोर्ट में कहा गया है कि रात के खाने के दौरान, मांस के एक टुकड़े से उनका दम घुट गया और लंबे समय तक उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली, जिसके बाद उन्हें ‘कार्डियक अरेस्ट’ हुआ। पूर्व ड्राइवर को साओ पाओलो अस्पताल में कृत्रिम सांस दी गई और बाद में श्वास नली इनट्यूबेशन की आवश्यकता पड़ी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टर उन्हें बेहोशी से नहीं हटा पा रहे हैं। विल्सन फिटिपाल्डी जूनियर ने 1972-1973 और 1975 तक 38वीं विश्व चैंपियनशिप फॉर्मूला वन ग्रां प्री में भाग लिया और कुल तीन चैंपियनशिप अंक हासिल किए। बता दें कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जन्मदिन पर दिल का दौरा पड़े!