बजरंग पुनिया, साक्षी, विनेश फोगाट के खिलाफ जूनियर पहलवानों ने किया प्रदर्शन
04 Jan 2024
907
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सैकड़ों जूनियर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती में चल रहे संकट का विरोध शुरू कर दिया है। अपने कैरियर के एक महत्त्वपूर्ण वर्ष के नुकसान के विरोध में जंतर-मंतर पर पहुंचे पहलवानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बसों में भरकर जूनियर पहलवान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जूनियर पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना देते हुए उनकी इस स्थिति के लिए सीनियर पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को दोषी ठहराया। जंतर-मंतर पर पहुंचे जूनियर पहलवानों में से लगभग 300 छपरौली, बागपत के आर्य समाज अखाड़े से आए, जबकि कई अन्य नरेला में वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से पहुंचे। वहीं कई लोग अलग-अलग अखाड़ों से यहां धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे और बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के खिलाफ नारे लगाए। इस बीच पुलिस कर्मियों को इन जूनियर पहलवानों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। जूनियर पहलवानों के प्रदर्शन के बीच एडहॉक कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है। कमेटी की तरफ से कहा गया है कि अगले छह हफ्ते के भीतर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर में अंडर-15 और अंडर-20 श्रेणियों के लिए नेशनल चैंपियनशिप आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि जनवरी 2023 से राष्ट्रीय शिविर और प्रतियोगिताएं रुकी हुई हैं। क्योंकि डब्ल्यूएफआई को दो बार निलंबित कर दिया गया है और एक एडहॉक पैनल फिलहाल खेल का संचालन कर रहा है। बुधवार को विरोध करने वालों ने मांग की कि खेल मंत्रालय द्वारा खेल को चलाने के लिए नियुक्त किए गए एडहॉक पैनल को भंग करके निलंबित डब्ल्यूएफआई को बहाल किया जाए। प्रदर्शनकारियों के हाथ में बैनर थे, जिन पर लिखा था, हमारी कुश्ती को इन तीन पहलवानों से बचाएं। बता दें कि कुश्ती संघ का चुनाव होने के बावजूद उसे निरस्त कर दिया गया है।