आज हैदराबाद में इंग्लैंड और टीम इंडिया में भिड़ंत

 25 Jan 2024  633

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हैदराबाद में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी। दरअसल, इससे पहले भारतीय टीम ने अपने घर में इंग्लैंड को लगातार दो टेस्ट सीरीज में हराया है। यदि यह सीरीज जीतते हैं, तो हैट्रिक होगी। बता दें कि इंग्लैंड टीम को भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज में पिछली जीत 2012-13 में मिली थी. यानी कि इंग्लिश टीम पिछले 11 सालों से भारत में कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। इस बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में अपने बैजबॉल गेम के दम पर इंग्लैंड टीम सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक 35 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इस दौरान भारत ने 11 सीरीज जीतीं, जबकि 19 में उसे हार मिली है। पांच सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं। इंग्लैंड टीम का भारतीय जमीन पर बुरा हाल रहा है। बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत को हैट्रिक बनाने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी।