पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा की हो सकती है बहाली

 16 May 2017  2891

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

महाराष्ट्र सरकार पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ प्रदीप शर्मा को बहाल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय विभाग में हैऔर औपचारिक फैसला लेना बाकी है.

आपको बता दें कि प्रदीप शर्मा प्रसिद्ध मुठभेड़ विशेषज्ञों में से एक हैं जिन्होंने तक़रीबन 100 से भी ज्यादा मुठभेड़ किए हैं जिनमें से उनके नाम पर तीन लश्कर-ए- तैयबा के आतंकवादी भी शामिल हैं. यही नहीं शर्मा पर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया गया था.  नवंबर 2006 में गैंगस्टर छोटा राजन के एक संदिग्ध सहयोगी पूर्व गैंगस्टर राम नारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया का फर्जी मुठभेड़ करने का भी आरोप था.

जनवरी 2010 में लखन भैया मामले में शर्मा समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद जुलाई 2013 में 13 पुलिसकर्मी को अपराधी ठहराया गया था. वहीं शर्मा को निर्दोष करार दिया गया था और बरी किया गया था.

अगस्त 2008 में उन्हें अंडरवर्ल्ड के साथ कथित संबंधों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन मई 2009 में महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा अपील पर पुनः बहाल किया गया था.