हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे सीएम फड़नवीस

 25 May 2017  1532
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. आपको बता दें कि जिस हेलीकॉप्टर में वह सवार थे उसकी लातूर में क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि पायलट की सूझबूझ के चलते सीएम और उनकी टीम के सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बचा लिए गए. फडणवीस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना की वजह क्या है. https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/867631821156233216 अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक तकनीकी खामी की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई गई. खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के सिर्कोस्की कंपनी के वीटी-सीएमएम हेलीकॉप्टर ने दक्षिणी लातूर से दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे. उड़ान के बाद पायलट को हवा के पैटर्न में बदलाव नज़र आया, जिसके बाद उन्होंने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. लैंड करते वक्त हेलीकॉप्टर तारों से उलझ गया. इससे चॉपर को बेहद नुकसान पहुंचा है.   https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/867641312257888256