कर्मचारियों ने मिलकर व्यवस्थापक को फंसाया
07 Jun 2017
1570
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
सोलापुर में स्थित रविसागर ऑटो फायनांस कम्पनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से कम्पनी के व्यवस्थापक को धोका दिया साथ ही बनाये थे जाली कागजात और कंपनी को लगाया लाखों का चुना दरअसल मामला ये है की सोलापुर में स्थित रविसागर ऑटो फायनांस कम्पनी के कर्मचारियों ने मिलकर कंपनी के व्यवस्थापक को फसाया। जिसमे धोखेबाजो ने R.T.O का आर्सीबुट, इन्शुरन्स सर्टिफिकेट जैसे जाली कागजात बनाये थे. जिसपर आरोपियों ने ६ लाख का रूपये कर्ज निकाला और उसे वापस नहीं किया। इस पूरी घटना में चार लोग शमिल थे, हाजी मलम शेख को चार दिन की पुलिस कस्टिडी में लिया था।
इन चार दिन की पूछताछ में इस क्राइम में इन्वॉल्व तीन नए धोखेबाजो का नाम पता चला जिन्हे उस्मानाबाद पारशी से गिरफ्तार किया। शाम सुधाकर गोवे और बालाजी सिद्धेश्वर ठेंगिल यह दोनों ने हाजी मलंग अब्दुल शेख के पास से ही गाड़ियों के बनावट कागजात बनवाये थे. साथ ही रविसागर फायनान्स के तात्कालीन कर्मचारी योगेश शंकर कदम भी इन से मिलेहुवे थे.शाम सुधाकर गोवे और बालाजी सिद्धेश्वर ठेंगिल दो वाहन पर ६ लाख रूपये कर्ज निकालकर रविसागर फायनान्स को फसाया. इस मामले की जानकारी रविसागर फायनान्स के व्यवस्थापक शंकर उपासे ने पुलिस को दी। जब व्यवस्थापक शंकर उपासे ने पुलिस को दी तब चारो आरोपियों पर गुन्हा दाखिल हो गया,जो अभी जोडभावी पेठ पुलिस ने हिरासत में है. पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी भी तीन आरोपी लापता है और उनकी पूछताछ चालू है