आज कल जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटना एक चलन सा बन गया है. तलवार से केक काटने का मामला हर दिन कहीं न कहीं से सामने आ ही जाता है. इसी कड़ी में ताजा मामला कांदिवली से सामने आया है. जहां एक शख्स को तलवार से केक काटना काफी महंगा पड़ गया, जिसकी कीमत उसे आखिरकार जेल जाकर चुकानी पड़ी। कथित आरोपी युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी सहित उसके एक और मित्र को गिरफ्तार कर लिया वायरल हुए इस वीडियो में आप तलवार से केक काटते हुए शख्स को आसानी से देख सकते हैं. केक काटने के बाद वहां मौजूद उसके दोस्त ऊँची आवाज में अपनी ख़ुशी का इजहार करते सुने जा सकते हैं. जो शख्स केक काट रहा है, उसका नाम सिलम बर्षम सुब्रमण्यम है, जिसकी उम्र 22 साल के आसपास है. सिलम अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काट रहा है, लेकिन तलवार से केक काटना सिलम को भारी पड़ गया. तलवार से केक काटने का वीडियो उसके एक मित्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए कांदिवली पुलिस ने अपने खबरी नेटवर्क को एक्टिव किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस सिलम के घर पहुँच गयी. सिलम से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके एक और साथी 23 वर्षीय कौसर मेजर खान को भी गिरफ्तार किया। जिस केक को तलवार से काटा गया वो तलवार कौसर मेजर खान की ही बताई जा रही है, कौसर के पास से पुलिस ने तलवार भी बरामद कर लिया है. कांदिवली पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ संबंधित मामलों के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.