फर्जी कोरोना सर्टिफिकेट बनाने वाला धारावी से हुआ गिरफ्तार

 08 Jan 2022  554
 संवाददाता/in24 न्यूज़ 
 
 
जब से महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है तब से कोविड का फर्जी सर्टिफिकेट (fake corona certificate) बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. खबर है मुंबई के धारावी (dharavi) इलाके की जहां पुलिस ने फर्जी कोविड सर्टिफिकेट बना कर उसे बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 36 वर्षीय फ्रांसिस नाडर के रूप में हुई है, जो धारावी इलाके में साइबर कैफे चलाता है.
 
 
दरअसल धारावी पुलिस को अपने मुखबिरों के जरिये महत्वपूर्ण सूचना मिली थी, कि धारावी में रहने वाला  फ्रांसिस नाडर अपने साइबर कैफे से फर्जी कोविड सर्टिफिकेट बनाकर लोगों को बेचने का काम कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर फ्रांसिस को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में फ्रांसिस नाडर ने पुलिस को बताया कि वो ये फर्जीवाड़ा रूपया कमाने के लिए करता था, और अब तक कुल 4 लोगों को इस तरह का फर्जी सर्टिफिकेट वो बेच चुका है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट न बनवाए, सभी खुद वैक्सीन लगवा कर खुद से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट इंटरनेट के जरिए हासिल करें।
 
 
आपको बता दें कि मुंबई में जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार कड़ाई कर रही है. जिसके तहत कई स्थानों पर केवल वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है,  इसलिए ऐसे लोग जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे लोग पैसे देकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने का काम कर रहे हैं, जोकि किसी बड़े जोखिम से कम नहीं।