बुल्ली बाई के बाद अब सुल्ली डील मामले में एक इंदौर से गिरफ्तार
09 Jan 2022
469
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बुल्ली बाई ऐप के बाद अब सुल्ली डील (Sulli deal) मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। एमपी पुलिस के मुताबिक़ 25 साल का आरोपी ओमकेश्वर ठाकुर ही sulli deal का मास्टर माइंड है। गौरतलब है कि BCA के स्टूडेंट ओमकेश्वर ठाकुर ने पिछली साल जुलाई में Sulli deal तैयार किया था. इसमें मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि sulli deal केस में उसके अलावा दूसरे लोग भी शामिल थे. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के DCP केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि Sulli Deals बनाने वाला मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया। यह मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए ट्विटर पर बनाए गए ट्राड-ग्रुप का सदस्य था। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं। बता दें कि इस ऐप के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था।