राजस्थान में शूट आउट का आरोपी वसई से हुआ गिरफ्तार
12 Jan 2022
381
संवाददाता/in24
अब बात करेंगे राजस्थान (rajsthan) में हुए एक शूट आउट की जिसका पालघर (palghar) कनेक्शन सामने आया है. दरअसल कुछ दिन पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में एक फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें दो लोगों ने दिनदहाड़े एक गैंगस्टर की गोली मार (shootout) कर हत्या कर दी थी. इस गैंगस्टर का नाम कालुपुरी उर्फ प्रदीपपुरी उर्फ़ शंकरपुरी गोस्वामी है, जिसकी उम्र 31 साल थी. इस हत्याकांड को 18 दिसंबर को उस समय अंजाम दिया गया था, जब गैंगस्टर कालुपुरी उर्फ़ शंकरपुरी गोस्वामी को कोर्ट में पेश करके वापस जेल ले जाया जा रहा था. दिनदहाड़े इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं राजस्थान की जोधपुर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश बड़ी सरगर्मी से कर रही थी. आखिरकार जांच के दौरान आरोपियों में से एक के पालघर जिले के वसई में छिपे होने की जानकारी राजस्थान पुलिस को मिली। जिसके बाद राजस्थान पुलिस पालघर आई और वसई के वालीव पुलिस से सम्पर्क किया। राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस ने अपने संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसका नाम शिवरतन उर्फ प्रिंस बताया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है जिसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी के पास किसी तरह का कोई हथियार भी या नहीं ?