पैंगोलिन की तस्करी में 5 गिरफ्तार, 4 फरार
12 Jan 2022
426
संवाददाता/in24
जीव तस्करी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है महाराष्ट्र (maharashtra) के रायगढ़ जिले से, जहां पैंगोलिन जानवर की तस्करी मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये पूरा का पूरा मामला रायगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले भोर महाड वन क्षेत्र का, जहां मुखबिर से मिली जंगली जीव की तस्करी की महत्वपूर्ण सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारीयों ने पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी लगाई। नाकाबंदी के दौरान तीन बाइक पर सवार नौ लोगों पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में आते देखा, लेकिन जब पुलिस ने इन्हें रूकने का इशारा किया तो ये सभी हड़बड़ा गए, और मौके से भागने लगे. इन्हें भागता देख पुलिस ने इनका पीछा किया, जिसमें से पुलिस ने 5 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया, जबकि 4 लोग भागने में कामियाब रहे. पुलिस ने इनके पास से तीन बाइक के साथ साथ एक नर पैंगोलिन को भी अपने कब्जे में लिया है जिसकी ये तस्करी करने जा रहे थे. सभी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. मामले की जांच जारी है.
आपको बता दें कि नर पैंगोलिन को संरक्षित जीव घोषित किया गया है. इसे सल्लू सांप भी कहा जाता है. भारत के अधिकांश जगहों पर अंधविश्वास के चलते इसका शिकार किया जाता है.