4 महीने की बच्ची का अपहरण कर तमिलनाडु में बेचा, 11 गिरफ्तार

 12 Jan 2022  393
संवाददाता/in24
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) से एक 4 महीने की बच्ची का अपहरण कर उसे तमिलनाडु (tamilnadu) में बेचने के आरोप में मुंबई की वीपी रोड पुलिस (VP road police) ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के जोन दो के डीसीपी सौरव त्रिपाठी कि यदि माने तो मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में 3 जनवरी को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें 50 वर्षीय अनवारी शेख ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर को इब्राहिम शेख नाम का एक व्यक्ति टीकाकरण के बहाने 4 महीने की बच्ची को उसके घर से लेकर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि नवजात बच्ची की मां और इब्राहिम के बीच अवैध संबंध थे.
 
 
पुलिस के मुताबिक नवजात बच्ची की माँ को अपने काम में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उसने अपनी नवजात बच्ची को 1 दिसंबर के दिन अनवारी शेख के पास छोड़ा था. लेकिन वो बच्ची को लेने दोबारा लौट कर नहीं आयी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सौरभ त्रिपाठी ने पुलिस इंस्पेक्टर विनायक पाटिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसके बाद तकनीक और खुफिया तंत्र की मदद से पुलिस ने सबसे पहले इब्राहिम शेख को पकड़ लिया और उस से की गई पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने धारावी, सायन, नागपाड़ा, मलाड, जोगेश्वरी, कल्याण और थाने में छापेमारी की. जिसमे इस मामले से जुड़ी दो महिला समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।
 
 
गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि नवजात बच्ची को कर्नाटक ले जाया गया था और उसके बाद तमिलनाडु के सेलम जिले के एक गांव में उसे एक दंपत्ति के पास बेच दिया गया. पुलिस के मुताबिक नवजात बच्ची का अपहरण करने के बाद तमिलनाडु में उसे 4 लाख 80 हजार रुपए में बेचा गया था. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि इब्राहिम ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है और उसने बच्ची को बेचने के एवज में खुद बच्ची का पिता होने का दावा किया था.
 
फिलहाल पुलिस इब्राहिम शेख का डीएनए कराएगी और यह पता लगाएगी कि बच्ची का पिता होने का दावा उसका कितना सही है. बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और उसकी सुरक्षा और रखरखाव के लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके नाम है इब्राहिम शेख उम्र 32 साल - मोहम्मद उर्फ शेरू खान उम्र 39 साल - लक्ष्मी मुर्गेश कौंदर उम्र 28 साल - सद्दाम शाह उम्र 26 साल - अमजद शेख उम्र 38 साल - ताहिरा उर्फ रेशमा खान उम्र 35 साल - कार्तिक राजेंद्रन उम्र 31 साल - चित्रा कार्तिक उम्र 23 साल - तमिल थंगराज उम्र 36 साल - मूर्ति सामी उम्र 39 साल और आनंद कुमार नागराजन, जिसकी उम्र 44 साल के आसपास बताई जा रही है. कोयंबटूर के पास स्थित सेल्वन पट्टी गांव से पुलिस ने मासूम बच्ची को बरामद किया और तमिलनाडु में एक महिला और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद इस मामले की सभी तस्वीरें शीशे की तरह साफ हो गई फिलहाल मामले की जांच जारी है और सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है.