मालाड के बिल्डर से हफ्ता मांगा, इंटरनेशनल गैंग का एक सदस्य बेंगलुरु से गिरफ्तार

 15 Jan 2022  553
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
मुंबई (mumbai) के मलाड इलाके से एक बिल्डर से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मलाड पुलिस (malad police) की साइबर सेल (mumbai cyber cell) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में इंटरनेशनल गैंग एक सदस्य को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि मलाड के रहने वाले एक बिल्डर को मई 2021 में धमकी भरा इंटरनेशनल कॉल आया था और दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। बिल्डर द्वारा पैसे नही देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
 
 
आपको बता दें कि दिसम्बर 2021 में उक्त बिल्डर ने मलाड पुलिस स्टेशन इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसके बाद मलाड पुलिस की साइबर सेल की टीम कथित फिरौती बाज आरोपी की तलाश में जुट गयी थी. पुलिस टीम ने जब जांच के दौरान तकनीकी मदद ली, तो पता चला कि कथित बिल्डर को जिस इंटरनेशनल नम्बर से कॉल आया था, उसका लोकेशन बेंगलुरु का है, जिसके बाद मलाड पुलिस की एक टीम बेंगलुरु पहुंची और आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर मुंबई ले आई. मुंबई की साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश पुजारी उर्फ लंबू बताया जा रहा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक एप्लिकेशन एप्प के द्वारा बिल्डर को कॉल किया था, और बिल्डर को धमकी देकर पैसे मांगने के लिए उसने मुंबई के किसी शख्स को कहा था। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ा गया आरोपी टेक्निकली मास्टरमाइंड है। फ़िलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी को कॉल करने की सुपारी किसने दी थी, और इस गैंग में और कितने लोग शामिल है.