मानखुर्द में गुंडों की पिटाई से युवक की मौत, इलाके में बढ़ा तनाव

 17 Jan 2022  421
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
मुंबई (mumbai) में इन दिनों तथाकथित गुंडों का आतंक अपने चरम पर जा पहुंचा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि कथित गुंडों के जेहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया, जिससे ऐसा लगता है कि इनके पीछे कोई तो है जिसकी वजह से इनका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। यह पूरी घटना मुंबई के मानखुर्द (mankhurd) इलाके की है, जहां गुंडों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक का नाम कांतेश चुबन था, जिसकी कुछ दिन पहले कथित गुंडों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, जिसमे गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां करीब 16 दिन तक पीड़ित युवक का इलाज किया गया, लेकिन अपनी पूरी ताकत लगा देने के बावजूद अस्पताल के डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इस मामले की शिकायत मानखुर्द पुलिस से की, लेकिन पुलिस की कथित भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने और जांच में लीपापोती करने का आरोप लगाया।
 
 
यही नहीं, पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी (bhim army) भी सड़क पर उतर आई है. पीड़ित युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे न्याय दिलाने के लिए शांति मार्च निकाला। इस दौरान किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए मानखुर्द में पुलिस बल की बड़े पैमाने पर तैनाती की गयी, मौके पर खुद एसीपी ने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया  स्थानीय लोगों ने इलाके के डीसीपी को बर्खास्त करने की मांग की, साथ ही शिवसेना (shivsena) के नेताओं पर मामले में राजनीति करने का भी आरोप लगाया।