भिवंडी : टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

 17 Jan 2022  440
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
महाराष्ट्र (maharashtra) की ठाणे (thane) पुलिस ने भिवंडी (bhiwandi) शहर में अवैध रूप से संचालित किए जाने वाले एक टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है जिसमे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नटवरलालों के पास से पुलिस को बड़ी संख्या में सिम कार्ड बरामद हुआ है साथ ही अन्य इलेट्रॉनिक सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. भिवंडी में चल रहे इस अवैध टेलिफोन एक्सचेंज के खुलासे से ठाणे जिले में हड़कंप मच गया है. दरअसल मुंबई से सटे ठाणे जिले में कुछ दिन पहले एक मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी जांच में ठाणे की मानपाड़ा पुलिस जुटी थी. जांच के दौरान मानपाड़ा पुलिस को मोबाइल की लोकेशन भिवंडी दिखाई दे रही थी. जब पुलिस भिवंडी के नारपोली इलाके में पहुंची तो उन्हें मोबाईल का लोकेशन किसी दुकान का मिल रहा था. पुलिस ने जब उक्त दुकान में पहुंचकर वहाँ बैठे दो लोगों से पूछताछ की तो उनकी गतिविधियां पुलिस को कुछ संदिग्ध लगी ... पुलिस ने जब दूकान की गहनता से छानबीन की तो, पुलिस को एक ही मोबाईल कंपनी के कुल 195 सिम कार्ड, लैपटॉप, राउटर और अन्य सामान मिले. इतनी बड़ी संख्या में सिम कार्ड (sim card) मिलने से पुलिस भी दंग रह गयी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों दुकानदार को हिरासत में ले लिया जिनका नाम शोएब अन्सारी और मोमीन बताया जा रहा है. पुलिस की माने तो यह एक अवैध टेलिफोन एक्सचेंज (telephone exchange) हैं, जो भिवंडी से ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस ने आगे बताया कि इस टेलिफोन एक्सचेंज के द्वारा इंटरनेशनल कॉल डायल और रिसीव किये जा सकते हैं. जिसकी वजह से देश की टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुँचता है. इसके अलावा पुलिस ने ऐसे फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज के चलने से देश की सुरक्षा को भी खतरा होने का भी अंदेशा जताया।