जैन मंदिर में चोरी, 2 चोर गिरफ्तार
18 Jan 2022
473
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई के बोरीवली पश्चिम इलाके में एमएचबी पुलिस ने जैन मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी के इस मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल बोरीवली पश्चिम स्थित जैन मंदिर की दानपेटी चोरी हो जाने से पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मचा गया था, मंदिर की दान पेटी चोरी करने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद मंदिर के ट्रस्टी ने चोरी की इसकी घटना की शिकायत एमएचबी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसमे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की और उसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिरों से कथित आरोपियों के बारे में पता चला कि वे नवी मुंबई इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने नवी मुंबई के पनवेल इलाके में जाल बिछाकर राजू और आकाश नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने मंदिर में चोरी करने का गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस अब इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि इन लोगों ने और कहां-कहां इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है?