चोरी मामले में नेपाली गैंग 3 सदस्य गिरफ्तार

 18 Jan 2022  438

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) के मालवणी पुलिस स्टेशन (malvani police) के अंतर्गत आने वाले मढ़ (madh) इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई चोरी के मामले में मालवणी पुलिस ने कुख्यात नेपाली गैंग (nepali gang) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि इन दिनों मुंबई और आसपास के इलाकों में नेपाली गैंग पूरी तरह से सक्रिय है. मालवणी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली गैंग के सदस्य मुंबई और देश के दूसरे राज्यों में नौकरी करने के बहाने आते है, और एक से दो साल तक बड़ी ईमानदारी से काम करके पहले अपने मालिक का दिल जीत लेते हैं, और फिर उसके बाद मौका मिलते ही अपने बाकी के साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्यों की तरफ पलायन कर जाते हैं. ताजा मामला है मलाड के मालवणी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मढ़ इलाके का, जहां नेपाली गैंग के तीन सदस्यों ने पेट्रोल पंप की बाकायदा पहले रेकी की, और फिर सुनियोजित साजिश के तहत चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. तो वहीं इस मामले में मालवणी पुलिस स्टेशन के पीएसआई हसन मुलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मालाड के मढ़ इलाके में मछुवारों के पास पिछले दो वर्षों से नौकरी करने वाला सुमन जनक शाही नाम का नेपाली व्यक्ति काम कर रहा था और 30 दिसंबर की रात उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मढ़ के एक पेट्रोल पंप के ऑफिस का ताला तोड़ा और उसमे रखी नकदी लेकर फरार हो गया, जिसके बाद मालवणी पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई. पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और सबसे पहले मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बड़ी बारीकी से खंगाला, जिसमे चोरी की वारदात और उसमे शामिल कथित आरोपियों का एक-एक मंजर कैद हुआ था, जिसमे बोट पर काम करने वाला नेपाली नौकर अपने साथियों के साथ बैग लेकर जाता साफ़ तौर से दिखाई दे रहा है. जिसके बाद मालवणी पुलिस ने अपनी टेक्निकल टीम की मदद और मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों नेपाली आरोपियों को देश के अलग- अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम प्रवीण बसंत शाही उम्र 33 साल है जबकि दूसरे आरोपी का नाम भरत रंग बहादुर शाही बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 22 साल के आसपास है, और तीसरे आरोपी का नाम सुमन जनक शाही बताया जा रहा है जिसकी उम्र 36 साल के आसपास है. पुलिस ने प्रवीण बसंत शाही को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, जबकि भरत रंग बहादुर शाही को पुलिस ने राजकोट से गिरफ्तार किया है तो वहीं तीसरे आरोपी सुमन जनक शाही को पुलिस ने मालाड के मढ़ इलाके से गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी नेपाल के कालीकोट जिले के रहने वाले है. इन तीनो ने मिलकर पेट्रोल पंप के ऑफिस का लॉक तोड़कर कुल 91 हजार 6 सौ रुपये की नकदी चुरा ली और मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. गनीमत इस बात की रही कि पेट्रोल पंप का बाकी का पैसा पहले ही पंप के मैनेजर ने बैंक में जमा करा दिया था. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो कई और चौकाने वाले खुलासे हुए. नेपाली गैंग के कथित लूटेरों से पुलिस को ये भी पता चला कि इस गैंग के 11 लोगों ने मिलकर कुछ महीने पहले राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भी दो जगहों पर 26 लाख की रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि कथित शातिर बदमाश चोरी की प्लानिंग के लिए कभी फ़ोन का इस्तेमाल नही करते हैं। नेपाली गैंग के सदस्य सिर्फ फ़ेसबुक और मैसेंजर कॉलिंग करते है, ताकि पुलिस को उनकी कोई कॉल रिकॉर्ड न मिल सके। लेकिन मालवणी पुलिस ने टेक्नॉलजी की मदद से इस गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.