PUB-G गेम की वजह से बच्चे ने किया सुसाइड?

 18 Feb 2022  363
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के भोईवाडा इलाके में एक नाबालिग लड़के (minor kid) ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। सुसाइड का कारण ऑनलाइन गेम(Online Mobile Game) को बताया जा रहा है. मात्र सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस 14 वर्षीय बच्चे को ऑनलाइन मोबाइल गेम 'फ्री फायर' खेलने की लत थी। अब इस मामले में भोईवाड़ा पुलिस जांच के दौरान यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या खेल में किसी कार्य या चुनौती को पूरा करने के दौरान उसने ऐसा कदम उठाया था? आपको बता दें कि फ्री फायर गेम की वजह से किसी बच्चे के सुसाइड करने का यह कोई पहला मामला आया है, इसके पहले भी सुसाइड के अन्य मामले सामने आ चुके हैं. यही नहीं अभी बीते सोमवार को ही खतरनाक हो इस गेम को भारत सरकार की तरफ से प्रतिबंधित कर दिया गया, इसके साथ ही अन्य मोबाइल ऐप (Mobile App) पर भी प्रतिबंध लगाए गए।
 
इस मामले में जोन 4 के पुलिस उपायुक्त विजय पाटील के मुताबिक, ऐसा कदम उठाने के लिए छात्र को किस बात ने प्रेरित किया है, यह अभी जांच का विषय है। हालांकि, लड़के के माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि छात्र को गेम खेलने की कोई लत नहीं थी। वह एक होनहार छात्र और क्रिकेट(Cricket) खेलने का शौकीन था।

पुलिस ने लड़के के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है. और मोबाइल की इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री(Internet Browsing History) की जांच के लिए उसे फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
 
 
बताया जाता है कि मृतक छात्र के माता पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, घर में बेटा अकेला था. कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं रिसीव किया तो घबराये पैरेंट्स घर पहुंचे, जहां उन्होंने बेटे को फांसी पर लटकते हुए पाया।