शादी का लालच देकर वकील, पुलिस अधिकारी, सीए, टीचर का काम करने वाली कई महिलाओं के साथ की ठगी
21 Feb 2022
425
संवाददाता/in24 न्यूज़
हर एक महिला का सपना होता है कि उसकी शादी किसी ऐसे युवक से हो जो उसे ढेर सारा प्यार दे, उसकी हर इच्छा और जरुरत का ख्याल रखे, साथ ही पति ढेर सारा पैसा कमाए. महिलाओं के इसी इच्छाओं का कई लोग गैर जरुरी फायदा उठाते हैं. इसी कड़ी में ओडिशा पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने कई महिलाओं के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि इसने 10 राज्यों में 27 महिलाओं से शादी के नाम पर उन्हें धोखा दिया है. इस महाठग का नाम बिभु प्रकाश स्वैन है. यहीं नहीं इसने कई बैंकों के साथ भी फ्रॉड किया है. पुलिस इस जालसाज की तलाश पिछले आठ महीने से कर रही थी. पुलिस ने इस महाठग को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी कार से भुवनेश्वर जा रहा था. पुलिस ने जब इस ठग को गिरफ्तार किया तो पुलिस भी हैरान रह गयी, क्योंकि दिखने में यह बिलकुल सामन्य कदकाठी का है और उम्र भी 50 साल से अधिक की है.
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने कहा, "वह रीयल में दिखता तो 60 साल से अधिक का है, लेकिन पीड़ितों ने उसकी सरकारी नौकरी को देखते हुए इसे अनदेखा कर दिया। स्वैन ने महिलाओं की लाचारी का पूरा फायदा उठाया और बड़ा जाल बिछाया था। हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने पीड़ितों से कितना पैसा कमाया। शुरुआती जांच में कह सकते हैं कि उसने 2-10 लाख रुपए जुटाए होंगे। उसका मकसद पैसों के लिए शादी करना था।"
बिधू प्रकाश स्वैन ने Jeevansathi.com, Shaadi.com और Bharatmatrimony.com जैसी वैवाहिक साइटों पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाया था और खुद को स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण के उप महानिदेशक के रूप में पेश किया था. यही नहीं महिलाओं को आकर्षित करने के लिए इसने अपनी सालाना आय 50-70 लाख रुपए दर्शाया था। इसने अपनी प्रोफ़ाइल में कहा था कि वह दक्षिण मध्य डिवीजन को NEET UG और PG प्रवेश परीक्षा के मुख्य नियंत्रक के रूप में तैनात है. और उसे एक ऐसे शख्स की तलाश है जो उसे अच्छी तरफ से समझ बने और पारिवारिक मूल्यों का सम्मान करे.
पुलिस के अनुसार इसकी आय को देखकर कई महिलाएं इसकी जाल में फंस चुकी हैं. यह अपनी चुकनी चुपड़ी बातों से कई महिलाओं को तो फांस चुका है, जिसमें इस ठग ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की सहायक कमांडेंट से लेकर छत्तीसगढ़ की चार्टर्ड एकाउंटेंट, नई दिल्ली स्थित एक स्कूल की टीचर, असम के तेजपुर में एक डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट की दो वकील, इंदौर की एक सरकारी कर्मचारी, केरल प्रशासनिक सेवा में अधिकारी से शादियां की है।
पुलिस ने बताया कि स्वैन ने 10 राज्यों में 27 महिलाओं से शादी की थी। साथ ही इसने 2006 में उसने केरल में 13 बैंकों को 128 जाली क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 करोड़ रुपए का धोखा दिया था। हैदराबाद में उसने लोगों को उनके बच्चों के लिए एमबीबीएस में सीटें दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी की।