'स्पाइडरमैन' चोर हुआ गिरफ्तार
21 Feb 2022
373
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई की मालाड पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर की गिरफ्तार किया है, जो बिना किसी रस्सी या किसी सहारे के ऊंची से ऊंचीं इमारतों में आसानी से चढ़ जाता और चोरी को अंजाम देकर फुर्र हो जाता था. चोर के चोरी की इस स्टाइल को देखते हुए पुलिस ने इसे स्पाइडर मैन का नाम दिया है.
आपको बता दें कि मालाड पुलिस इलाके में चोरी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी. 7 फरवरी को भी पुलिस को एक घर से चोरी होने की सूचना मिली। शिकायतकर्ता ने पुलिस को जो सूचना दी थी, उसके मुताबिक जब वह घर से बाहर गया था तभी रात के समय उसके घर से करीब 15 लाख रुपये के सामान चोरी हो गए. जिसमें गहने और नगद पैसे भी शामिल थे.
मालाड पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो सबसे पहले इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को सफलता मिली और एक फुटेज में संदिग्ध घूमता नजर आया. पुलिस ने अपनी मुखबिरों और तकनीकी जांच के आधार पर इस संदिग्ध को गुजरात के मेहसाणा जिले से गिरफ्तार किया। इस संदिग्ध की पहचान अब्दुल इद्रीस शेख उम्र 43 साल के रूप में हुई... इसके पास से पुलिस ने गहने, कीमती घड़ियां और नगदी बरामद किये, जिसकी कुल कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है.
इसके आलावा पुलिस ने उस ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया, जहां यह चोर चुराए गए गहनों को बेचा करता था. इस ज्वेलर्स का नाम मनोज जैन है जिसकी उम्र 49 वर्ष है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद ही शातिर चोर है. यह बड़ी आसानी से इमारतों पर चढ़ जाता और खिड़की पर लगे ग्रिल को काट कर घर में घुस जाता था, उसके बाद कीमती सामनों पर हाथ साफ करके वहां से निकल जाता था।
यहीं नहीं पुलिस ने बताया कि इस चोर ने एक बैग में भर कर 21 तोला सोना ओशिवारा के नाले में इसलिए फेंक दिया क्योंकि ज्वलैर्स ने सोने के नकली होने की बात कही थी. पुलिस के अनुसार इस चोर के खिलाफ पहले से ही अन्य थानों में केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है, कि इसने मुंबई और किन किन इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.