नवी मुंबई : नाइजीरियाई मूल का ड्रग तस्कर गिरफ्तार

 23 Feb 2022  389
संवाददाता/ in24 न्यूज़
नवी मुंबई (navi mumbai) पुलिस लगातार ड्रग्स विरोधी अभियान चला रही है. जिसके तहत आये दिन ड्रग पेडलरों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से नवी मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियाइ मूल के ड्रग तस्कर (drug pedlar) को गिरतार किया है. पुलिस को इसके पास से 71 ग्राम एम्फेटामाइन और 120 ग्राम मेथी कुलीन ड्रग जब्त किया। जबकि किये गए ड्रग की कीमत करीब 22 लाख 65 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है.
इस बारे में नवी पुलिस के कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह (navi mumbai police commisiioner bipin kumar singh) ने बताया कि नवी मुंबई पुलिस को अपने सूत्रों द्वारा खबर मिली थी कि धीरू भाई अम्बानी नॉलेज सिटी के पास एक नाइजीरियन व्यक्ति ड्रग बेचने आ रहा है । जिसके बाद पुलिस ने वहां अपनी गस्त बढ़ा दी और जब थोड़ी देर बाद उक्त नाइजीरियन वहां पंहुचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास कुछ नहीं मिला। लेकिन जब उसके बाइक की तलाशी ली गयी तो उसमे छुपा कर रखे गए प्रतिबंधित ड्रग पुलिस को बरामद हुए। ड्रग मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सहित बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही इसके पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. यही नहीं, जांच में नवी मुंबई पुलिस को इस बात का भी पता चला है कि कथित आरोपी नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में बिना किसी दस्तावेज के रह रहा था। जिसके बाद बिपिन कुमार सिंह ने नवी मुंबई में रहने वाले घर मालिकों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति को अपना घर किराए पर देने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें ताकि बाद में किसी अनचाही परेशानी से बचा जा सके।