संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (Mumbai) में स्थित मंत्रालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 60 वर्षीय महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।जानकारी के मुताबिक, महिला मंत्रालय के बाहर मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी. वहां पहुंचकर महिला ने कहा कि पुलिस ने उसे एक झूठे केस में फंसा कर उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. महिला ने दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने की मांग की है.
बताया जाता है कि यह महिला विक्रोली के पार्क साईट इलाके में रहती है. महिला को मरीन लाइन पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके साथ पूछताछ कर रही है.
इस ममले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह महिला गुरुवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे मंत्रालय के गेट पर पहुंची थी और उसके बाद खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और हिरासत में ले लिया. इसके बाद महिला को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.
आपको बता दें कि मंत्रालय के बाहर आत्महत्या का प्रयास करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार लोग यहां आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं. यही नहीं कई लोग तो मंत्रालय के अंदर ऊंची इमारत से कूद कर जान भी दे चुके हैं, जिसके बाद वहां जाली बांध दी गयी.