बहन ने किया इंटरकास्ट मैरिज, साले ने जीजा को मार दी गोली

 08 Mar 2022  388
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे पालघर (palghar) जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा (nalasopara) इलाके में बहन की लव मैरिज से नाराज एक युवक ने अपने ही जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया और हमला करने के बाद कथित आरोपी मौके से फरार हो गया. जबकि घायल जीजा को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपी का नाम दीपक गौतम बताया जा रहा है कि जबकि उसके जीजा का नाम हितेन जोशी है. संतोष भवन के शर्मा वाड़ी में हुई फायरिंग की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हितेन के परिजनों के अनुसार आरोपी दीपक गौतम अपनी बहन के इंटरकास्ट मैरिज (intercast marriage) से नाराज था. इसी नाराजगी के चलते उसने अपनी बहन के पति यानी अपने ही जीजा को मारने की साजिश रच डाली। घटना वाले दिन दीपक अपनी बहन के घर पहुंचा और वहां पहुंचते ही उसने अपने जीजा हितेन जोशी पर दो राउंड फायर कर दिया. गोली लगने के बाद हितेन घायल हो कर वहीं गिर पड़ा. वहीं दिन दहाड़े हुई फायरिंग की वारदात से मौके पर हड़कंप मच गया और लोग बड़ी संख्या में वहाँ इकठ्ठा होने लगे. यह देख आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया.
 
 
घटना की सूचना मिलते ही तुलिंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने घायल हितेन से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके ऊपर गोली दीपक गौतम ने ही चलाई है. हितेन के अनुसार उसने दीपक की बहन से लव मैरिज किया है और उसी का बदला लेने के लिए दीपक ने उसकी जान लेने की कोशिश की है।
 
मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी तुलिंज पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने के लिए आरोपी के मोबाइल नेटवर्क और अपने ख़ुफ़िया तंत्र के आधार पर आरोपी का ठिकाना ढूंढ निकाला और उसे मुंबई के खार रोड इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दीपक गौतम के पास से 2 देशी रिवाल्वर, 16 जीवित कारतूस और 2 खाली खोखा बरामद किया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि वह और उनका परिवार उसकी बहन की शादी से खुश नही थे, इसलिए उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया।
 
 
आपको बता दे कि मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले इलाके में 10 दिनों ने भीतर होने वाली फायरिंग की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 26 फ़रवरी के दिन विरार इलाके में चौहान हत्याकांड को भी सरेआम की गयी फायरिंग से अंजाम दिया गया था, तो वहीँ इसके ठीक दो दिन बाद यानि 28 फरवरी के दिन आसाराम राठौड़ नाम के व्यक्ति को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने शूटआउट किया था और एक बार फिर इस फायरिंग की घटना से लोग डरे और सहमे हुए हैं.