ट्रेन के नीचे लेट गया शख्स, आगे क्या हुआ फिर? जानें

 10 Mar 2022  371
 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा इलाके में एक व्यक्ति ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते वहां तैनात जीआरपी के जवानों ने उसे बचा लिया। यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी भी कैद हो गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म नंबर एक पर चर्चगेट जाने के लिए लोकल ट्रेन खड़ी थी, कि अचानक उसी ट्रेन में से एक शख्स विपरीत दिशा में उतरा और रेलवे ट्रैक पार करता हुआ प्लेटफार्म की तरफ बढ़ा. लेकिन जैसे ही चर्चगेट वाली ट्रेन चलने के लिए तैयार हुई कि कथित शख्स वापस मुड़ा और चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन के नीचे पटरी पर लेट गया. यह देख कर वहां खड़े सभी रेलवे यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस बात की खबर ट्रेन के ड्राइवर को लगी तो उसने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया. जिसके बाद मौके पर तैनात जीआरपी के पुलिसकर्मी गायकवाड़, आव्हाड और होमगार्ड आशीष गुप्ता वहाँ पहुँच गए और उस शख्स को किसी तरह वहां से हटाया. पूछताछ में शख्स ने अपना नाम हीरालाल साहनी बताया। हालांकि साहनी ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है इसके बाद रेलवे पुलिस साहनी के घर वालों को भी स्टेशन बुला लिया और थोड़ी देर काउंसलिंग करने के बाद साहनी को उसके परिवारवालों के साथ घर भेज दिया