अमरावती : पुलिस की छापेमारी में 10 किलो सोना और लाखों की नगदी बरामद

 12 Mar 2022  391
संवाददाता/ in24न्यूज़
 
 
अभी कुछ महीने पहले यूपी के कानपुर में एक इत्र व्यवसायी के घर पर आईटी ने छापा मार कर 200 करोड़ रूपये के गहने और नगदी बरामद किया था. यह मामला सामने आने के बाद देश भर में इसकी चर्चा हुई थी. अब इसी तरह एक एक और मामला महाराष्ट्र के अमरावती शहर से सामने आया है. जहां पुलिस की टीम ने छापा मारकर एक फ़्लैट से 5 करोड़ रुपए मूल्य का 10 किलो सोना और 5 लाख 39 हजार रुपए की नकदी जब्त की है. इस मामले में पुलिस 3 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सोना किसका है और कथित आरोपियों के पास कैसे पहुंचा? फ़िलहाल आशंका हवाला कारोबार या फिर चोरी की भी जताई जा रही है.
 
आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमरावती शहर के दशहरा मैदान परिसर के राधाकृष्ण अपार्टमेंट का है. बताया जाता है कि राजापेठ पुलिस को इस बात की गुप्त जानकारी मिली कि राधाकृष्ण अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में कुछ व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने उक्त फ़्लैट में छापा मारा। पुलिस ने फ्लैट की जब छानबीन शुरू की तो पुलिस को यहां से कच्ची चिठ्ठियां बरामद हुईं। साथ ही 10 किलो से अधिक सोने के आभूषण मौके से मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस द्वारा जब्त किए सोने की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। साथ ही नकद 5 लाख 39 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं।
 
पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी आयकर विभाग को दी है। पुलिस ने इस फ़्लैट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम राजेंद्र सिंह राव, गिरीराज जगदीश सोनी और सत्यनारायण खंडेलवाल है. खास बात यह है कि ये सभी आरोपी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. इन आरोपियों में मुख्य सूत्रधार राजेंद्र सिंह को बताया जा रहा है।
 
इस मामले में पुलिस ने बताया कि इतने सोने और पैसों का कोई रिकॉर्ड इन आरोपियों के पास से नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह राव पिछले चार वर्ष से अमरावती में डेरा डाले हुए है। वह मुंबई से सोने के आभूषण लाकर अमरावती में बेचने का काम करता है। फ़िलहाल पुलिस ने बरामद सभी माल को जब्त कर उसे सील कर दिया है। और इसकी जानकारी आईटी विभाग को दे दी है.