ठाणे : शातिर चोर गिरफ्तार, 40 से अधिक घरों में किया है सेंधमारी

 12 Mar 2022  367
संवाददाता/ in24न्यूज़
 
 
 
 
मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर में कोलसेवाडी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक दो नहीं बल्कि 41 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कथित शातिर चोर का नाम नारायण तेवर बताया जा रहा है, जो कि तमिलनाडु का मूल निवासी है. पुलिस ने इसके पास चोरी करने के कई औजार बरामद किये हैं. बताया जाता है कि नारायण कई सालों से मुंबई, ठाणे और आसपास के इलाकों में सेंधमारी कर रहा था. वह तीन महीने पहले ही चोरी के मामले में सजा काटकर जल्द ही जेल से छूटा था। लेकिन अपनी चोरी की आदतों की वजह से यह चोर एक बार फिर से जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
 
इस मामले में कोलसेवाडी पुलिस ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को 2 लोग संदिग्ध घूमते नजर आये. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में जो बात सामने आई, उससे पुलिस भी हैरान रह गयी. दरअसल अनजाने में ही पुलिस के हत्थे चढ़ा नारायण नाम का शातिर आरोपी निकला एक कुख्यात चोर जिसका पुराना इतिहास आपराधिक पृष्ठभूमि वाला बताया जा रहा है, जिसने मुंबई और उससे सटे आसपास के इलाको में कुल 41 चोरियों को अंजाम दिया था. यही नहीं पुलिस को इस शातिर चोर के पास से ताले और दीवार तोड़ने के काम में आने वाले हथियार मिले हैं. इस हथियार को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि, इससे आसानी से ताले और दीवार तोड़े जा सकते हैं. साथ ही पुलिस ने नारायण तेवर के पास से नकदी और दो सोने की अंगूठियां समेत कुल 32,750 रूपये का सामान बरामद किया है. अभी तक की पूछताछ में इन चोरों ने 2 चोरियों का खुलासा किया है, मामले की जांच जारी है.