मुंबई (mumbai) उपनगर के अंतर्गत आने वाले कांदिवली इलाके में एक महिला ने एक पुलिस अधिकारी पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी पुलिसकर्मी समता नगर पुलिस स्टेशन में बतौर पीआई कार्यरत है. हालांकि मामला अभी पुलिसिया जांच के दायरे में है, लेकिन महिला के समर्थन में बजरंग दल खड़ी हो गयी है. महिला के समर्थन में बजरंग दल (bajrang dal) ने समता नगर पुलिस स्टेशन के बाहर आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मोर्चा निकाला और नारेबाजी की. साथ ही आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की. जबकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा पुलिस अधिकारी पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। फ़िलहाल समता नगर पुलिस के सीनियर पीआई ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है.
इस मामले में महिला के बयान के आधार पर बजरंग दल कोंकण प्रान्त अध्यक्ष दिनेश पाटील का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ की है. यही नहीं दिनेश पाटील का यह भी कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ जब महिला शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंची तो उसकी शिकायत नहीं दर्ज की गयी. दिनेश पाटिल ने इस मामले में जांच कर आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि दिनेश पाटिल यह भी कहते हैं कि महिला ने जो आरोप पुलिसकर्मी पर लगाए है, उस बात के उसके पास कोई सबूत नहीं हैं, लेकिन फिर भी पुलिस को इस मामले जांच करनी चाहिए।
तो वहीं इस मामले में समता नगर पुलिस ने महिला द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है जिस अधिकारी पर महिला ने शराब पीकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है वह शराब पीता ही नहीं है. इसके अलावा पुलिस द्वारा रात में की गई कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी उक्त महिला को कहीं हाथ लगाते हुए दिखाई नहीं दे रहा है. फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई सबूत मिलता है तो तुरंत मामला दर्ज कर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.