एक करोड़ 95 लाख के चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 14 Mar 2022  394
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
 मुंबई में ड्रग्स की तस्करी अपनी चरम पर जा पहुंची है लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद भी ड्रग तस्करों के हौसले बुलंद है. ऐसा लगता है कि उनके जेहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया. तजा मामला मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले दहिसर चेक नाका का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर दहिसर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से लगभग साढ़े छह किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय चौहान है, जो पुलिस के मुताबिक ड्रग पेडलर बताया जा रहा है. 32 वर्षीय विजय चौहान मुंबई के मालाड- मालवणी इलाके में रहता है.दहिसर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विजय चौहान उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ड्रग्स की खेप मुंबई लेकर आया था.लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स की डिलीवरी के पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा लिया। गिरफ्तार विजय चौहान नाम के ड्रग पेडलर के पास से दहिसर पुलिस में जो ड्रग्स बरामद की है उसकी कीमत लगभग एक करोड़ पंचानवे लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.मुंबई पुलिस के जोन 12 के डीसीपी सोमनाथ घारगे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से दहिसर पुलिस अभी पता लगाने में जुटी हुई है कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स लेकर वह किसके कहने पर मुंबई आया था और इसकी डिलीवरी वह कहां करने वाला था और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि ड्रग्स की तस्करी के तार कहां - कहां तक जुड़े हुए हैं और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं फिलहाल मामले की जांच जारी है.