12वीं के केमिस्ट्री का पेपर लीक करने के आरोप में एक शिक्षक गिरफ्तार
15 Mar 2022
351
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र एजुकेशन बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा का केमिस्ट्री का पेपर लीक होने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है.इस मामले में मुंबई की विले पार्ले पुलिस ने मलाड इलाके में स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर छापा मारा और वहां से एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शिक्षक का नाम मुकेश सिंह यादव बताया जा रहा है, जो मलाड में कोचिंग सेंटर चलाता था. विले पार्ले पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक मुकेश सिंह यादव ने अपने कोचिंग के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था, इस ग्रुप में वह परीक्षार्थी शामिल थे जो 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं बताया जा रहा है कि शनिवार को मलाड के जिस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था, वहां कुछ छात्र देरी से पहुंचे थे.जब शक की सुई उनकी तरफ घूमी तो, मामले की जांच शुरू की गई जिसके बाद उनके मोबाइल में केमिस्ट्री का लीक हुआ पेपर पाया गया.शिक्षक मुकेश सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 3 छात्रों को 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री सब्जेक्ट का प्रश्न पत्र दिया था, लेकिन किसी ने आरोपी शिक्षक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में उस प्रश्नपत्र को पोस्ट कर दिया, जिसके बाद केमिस्ट्री का प्रश्नपत्र लीक हो गया, हालांकि स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पेपर लीक होने वाली खबर का खंडन किया है और उन्होंने इसे कोरी अफवाह बताते हुए ट्वीट किया है और इसको लेकर उन्होंने विधान परिषद में सफाई भी दी है। वर्षा गायकवाड ने विधान परिषद में कहा कि पेपर लीक होने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। वर्षा गायकवाड़ के मुताबिक पेपर लिखने की शुरुआत सुबह 10:30 बजे के आसपास होती है और इससे 10 मिनट पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए वितरित किए जाते हैं.उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजकर 24 मिनट के आसपास विले पार्ले के एग्जाम हॉल से एक छात्र के मोबाइल से यह पेपर व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया, जिसके बाद यह सर्कुलेट हो गया.शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ का कहना है कि चूंकि यह सब कुछ सुबह 10:20 के बाद हुआ, इसलिए यह कहना गलत है कि पेपर लीक हुआ है.इसमें कोई तथ्य नहीं है.हालांकि स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह माना कि व्हाट्सएप पर पेपर को सर्कुलर किया जाना गलत है, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विले पार्ले पुलिस कार्रवाई कर रही है.