बीजेपी विधायक ने की डीसीपी सौरभ त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग !
21 Mar 2022
772
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
मुंबई पुलिस के आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि आईपीएस सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया है, वहीं गिरफ़्तारी की लटकती तलवार देख सौरभ त्रिपाठी ने मुंबई सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जहां फिलहाल उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. इस मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट में 23 मार्च को सुनवाई होनी है. आपको बता दें कि डीसीपी सौरभ त्रिपाठी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं, जिन पर आरोप है कि उनकी जानकारी में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मियों ने आंगड़िया को गलत तरीके से हिरासत में रखकर उनसे अवैध तरीके से पैसों की वसूली की थी.
दरअसल हीरा हो, सोने चाँदी के आभूषण हो या फिर नकदी, इन्हे कुरियर के माध्यम से आंगडिया एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने का काम करते हैं, वो भी पूरी ईमानदारी के साथ, लेकिन दक्षिण में आंगडिया संचालक से कथित तौर पर 15 से 18 लाख रूपये की वसूली की गयी, जिसमे जबरन वसूली के मामले में मुंबई पुलिस के तीन अधिकारियों पर हुई प्रशसनिक कार्रवाई के बाद उन्हें पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया. अब आंगडिया कारोबार में शामिल व्यापारियों ने बीजेपी के विधायक अतुल भातखलकर से मदद मांगी, जिसके बाद भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने इस मामले में डीसीपी सौरभ त्रिपाठी के गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही महाविकास आघाडी सरकार से उन्होंने गुजारिश की है कि वे सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करें और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें. इसके अलावा बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है.