पंजाब के मुख्यमंत्री के घर चोरी करने वाला यूपी से गिरफ्तार

 23 Mar 2022  381

संवाददाता/in24 न्यूज़ 
मुंबई की कांदिवली पुलिस ने चोरी के मामले में घर में काम करने वाले एक नौकर को गिरफ्तार किया है। जो अपने साथी के साथ मिलकर घर में रखे सोने और चांदी के गहने चुराकर फरार हो गया था.इस मामले में कांदिवली पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार किया है.पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर नटवरलाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री के बंगले में भी चोरी करने का आरोप है.पुलिस ने उसके पास से 13 लाख रुपए की कीमत के आभूषण जब्त किए हैं. जबकि दूसरे फरार आरोपी की तलाश कांदिवली पुलिस सरगर्मी से कर रही है.गौरतलब है कि कांदिवली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गौरव पैलेस नाम की इमारत में रहने वाले गौरव केतन शाह ने घर में चोरी होने की शिकायत कांदिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.गौरव शाह की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि गौरव के फ़्लैट में नौकर का काम करने वाला राम कुमार 1 जनवरी से 23 जनवरी तक काम पर आया था, लेकिन उसके बाद से वह वापस काम पर नही लौटा. .... जब शाह परिवार ने अपने घर मे रखे सोने और चांदी के गहने देखने के लिए लॉकर खोला तो उसमें से गहने गायब थे.जिसके बाद गौरव ने इस की शिकायत कांदिवली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। गौरव शाह के मुताबिक उसके घर से लगभग 17 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के गहने गायब है.जिसके बाद पुलिस ने शाह के पास नौकर रामकुमार द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की, तो पता चला की सभी दस्तावेज फर्जी है.वहीं इस मामले की जांच के लिए कांदिवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनकर जाधव के निर्देश पर पीएसआई सूर्यकांत पवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने एक के बाद एक कड़ी को जोड़ते हुए तकनीकी यंत्रणा और सीसीटीवी की मदद से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रामपुर इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम जवाहर मंगनु पांडेय है जिसकी उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है।वहीं इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाह के घर में नौकर और उसके साथी जवाहर ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.और इन लोगों ने चोरी के गहने एक सुनार की दुकान पर गिरवी रख कर उससे पैसे ले लिए थे. फिलहाल पुलिस ने 13 लाख  रुपए के गहने आरोपी के पास से जब्त कर लिए हैं और दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है.कांदिवली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपी मुंबई के अलग - अलग हाई प्रोफाइल सोसाइटी में नौकर का काम कर चुके है. इनकी मोड्स अपरेन्डिस यही है कि जिस फ़्लैट में ज्यादा सोने चांदी के आभूषण रखे होते थे, वहाँ ये ज्यादा दिन तक काम करते थे.और मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.