मेडिकल सर्वेयर का अपहरण कर मारपीट करने वाले डॉक्टर सहित 4 गिरफ्तार

 23 Mar 2022  631

संवाददाता/in24 न्यूज़ 


मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से फर्जी मेडिक्लेम का गोरखधंधा बड़ी तेजी से चल रहा था,जिस का पर्दाफाश किया है मीरा रोड पुलिस ने  बताया  कि मीरा रोड में चलाए जा रहे फर्जी मेडिक्लेम के गोरखधंधे की जानकारी मेडिकल सर्वेयर ने पुलिस को दी थी, जिसमें मेडिकल सर्वेयर का आरोप है कि फर्जी मेडिक्लेम बिल को पास कराने का उन पर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन जब उन्होंने फर्जी मेडिक्लेम बिल को पास करने से इंकार कर दिया तो, ना सिर्फ उनके साथ ज्यादती की गई बल्कि उनका अपहरण कर उनके साथ मारपीट भी की गई ... वही मीरा रोड डिवीजन के एसीपी विलास सनप से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल सर्वेयर संजय कुमार दीक्षित को डॉक्टर रोहित मिश्रा, उनकी लैब असिस्टेंट सीमांचल मिश्रा, और उनके सहयोगी राजेश मिश्रा और भरत मिश्रा ने पहले मीरा रोड में बुलाया और फिर संजय कुमार दीक्षित को जबरन कार में बिठा कर उनका अपहरण कर लिया और उसके बाद चारों लोगों ने मिलकर संजय कुमार दीक्षित की जमकर पिटाई की, जिसमें मेडिकल सर्वेयर संजय कुमार दीक्षित घायल हो गए और उन्होंने इसकी शिकायत मीरा रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मीरा रोड पुलिस ने डॉक्टर रोहित मिश्रा, सीमांचल मिश्रा और भरत मिश्रा को तत्काल गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथा आरोपी राजेश मिश्रा अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है।  जिस टाटा नेक्सा कार में संजय कुमार दीक्षित का अपहरण किया गया था, उसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है  सभी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से सभी आरोपियों को माननीय न्यायाधीश ने 24 तारीख तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है, जहां सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और मीरा रोड पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है कि फर्जी मेडिक्लेम के इस गोरखधंधे के तार और कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है ?