डी फार्मा में एडमिशन के नाम पर छात्रों से ठगी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

 25 Mar 2022  342

संवाददाता/in24 न्यूज़

मुंबई के मलाड पूर्व में स्थित कुरार विलेज इलाके से, जहां की कुरार विलेज पुलिस ने एक शिक्षक को धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कथित शिक्षक का नाम संजय केशव प्रसाद दुबे बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 40 साल के आसपास बताई जा रही है, जो मालाड पूर्व के आरके कॉलेज में पढ़ाता है.बताया जा रहा है कि कथित शिक्षक ने डी फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर 24 से ज्यादा छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है.पुलिस के मुताबिक कथित शिक्षक, कांदिवली पूर्व के क्रांति नगर इलाके में मेडिकल सेंटर चलाता है, और कॉलेज में फार्मेसी की क्लास भी लेता है. पुलिस का यह भी कहना है कि, आरोपी शिक्षक सभी छात्रों से एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए ले चुका है. किसी छात्र से 2 लाख 10 हजार, तो किसी से 1 लाख 70 हजार इसमें के साथ ही सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि, कथित शिक्षक 60 हजार कमीशन के तौर पर ले रहा था.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुरार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्रांति नगर इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय छात्र आशीष सरोज जयसवाल ने 12वीं की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उसे फार्मेसी का कोर्स करना था, लेकिन आशीष को परीक्षा में कम अंक मिले थे, जिसकी वजह से उसे एडमिशन नहीं मिल पा रहा था.आशीष ने फार्मेसी में एडमिशन लेने के लिए आर के कॉलेज के प्रोफेसर संजय दुबे से संपर्क किया, जिसके बाद संजय दुबे ने आशीष को विश्वास दिलाया कि वह उसका एडमिशन करवा देंगे, लेकिन बदले में संजय दुबे ने उससे 1 लाख 70 हजार रुपए की मांग की और 12वीं पास की सर्टिफिकेट भी संजय ने उससे मांगे, जिसके बाद मार्च 2020 में आशीष ने पूरे पैसे और कॉलेज के सर्टिफिकेट संजय के पास जमा करवाएं। साल 2021 में संजय दुबे ने आशीष को बताया कि बेंगलुरु के सूर्या कॉलेज में उसका एडमिशन हो चुका है, लेकिन साल 2022 शुरू होने पर भी जब एग्जाम नहीं हुआ तो आशीष को ठगे जाने का एहसास हुआ, जिसके बाद आशीष ने सच्चाई पता लगाने की कोशिश की. इसी बीच संजय दुबे की जान पहचान वाले ऐसे 16 छात्रों के बारे में आशीष को पता चला कि उनसे भी संजय दुबे ने रुपए और सर्टिफिकेट लिए, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी किसी का भी एडमिशन नहीं हो पाया, जिसके बाद यह मामला पहुंचा पुलिस स्टेशन और सभी पीड़ित छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की और कथित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।धोखाधड़ी, विश्वासघात समेत कई अपराधिक धाराएं संजय दुबे के खिलाफ कुरार विलेज पुलिस स्टेशन में दर्ज किया और उसे गिरफ्तार करने के बाद दिंडोशी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायपालिका ने उसे पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।फिलहाल कुरार पुलिस आरोपी शिक्षक से यह पता लगाने में जुटी है कि एडमिशन दिलाने का यह गोरखधंधा कब से चल रहा था और इस फर्जीवाड़े में उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल है.आरोपी शिक्षक तो गिरफ्तार हो चुका है लेकिन सवाल वही कि शिक्षा को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है लेकिन इस ज्ञान के मंदिर के शिक्षक रूपी पुजारी ही फर्जीवाड़ा करने लगे तो भक्त रूपी छात्र आखिर भरोसा किस पर करें।