हफ्ता वसूली के आरोप में दो वकील समेत 4 लोग गिरफ्तार

 26 Mar 2022  760

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई के मलाड पूर्व की दिंडोशी पुलिस ने हफ्ता वसूली मामले में दो वकील समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे, जिसमें एक अन्य वकील का भी समावेश है.दिंडोशी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड एक महिला है, जो खुद को शिव वाहतूक सेना की विभाग संघटक बताकर लोगों को शिवसेना का डर दिखाती थी और उन पर हफ्ता उगाही के लिए दबाव बनाती थी. अब तक कथित महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस को उसकी बेसब्री से तलाश है.यह पूरी घटना गोरेगांव पूर्व के मत्री पार्क की है, जहां रहने वाले पीड़ित व्यक्ति का पहले अपहरण कर उसे जबरन कार में बिठाया गया और सुनसान जगह ले जाकर पैसों की खातिर उसके साथ मारपीट की गई. दिंडोशी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जीवन खरात से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर दिंडोशी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जबरन हफ्ता वसूली का आपराधिक मामला दर्ज किया है। गौर करने वाली बात यह है कि सभी 7 आरोपियों में तीन आरोपी पेशे से वकील है और एक महिला शिवसेना की पदाधिकारी है। चार लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार आरोपी मरजीना खान और दो अन्य आरोपी अभी तक फरार है. इस मामले में दिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंचकर पीड़ित ने जो शिकायत दर्ज कराई। उसके मुताबिक मंत्री पार्क बिल्डिंग से सुनसान जगह पर ले जाकर कथित आरोपियों ने उससे जबरन पैसों की मांग की, जिसके बाद पीड़ित ने कथित आरोपियों में से एक का फोन लेकर अपने रिश्तेदार को पैसे लाने को कहा, जिसके बाद पीड़ित के रिश्तेदार ने इसकी सूचना तत्काल दिंडोशी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर स्वप्निल पाटिल को दी और इस तरह से पूरे मामले की गुत्थी सुलझाते हुए दिंडोशी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है  ..