महाराष्ट्र के दो अवैध हथियार तस्कर मध्यप्रदेश में गिरफ्तार

 01 Apr 2022  533

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भिंड जिले की अमायन थाना पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने भिंड जिला आए महाराष्ट्र के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने आज बताया कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और खरगोन-बड़वानी से अवैध हथियार खरीदकर भिंड जिले में खपाने आए थे। एक सूचना पर अमायन थाना पुलिस ने कल अंधियारी-अमायन मोड़ पर तलाशी के दौरान दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनसे 11 पिस्टल मय मैग्जीन और 10 कारतूस मिले हैं। दोनों ही आरोपी ट्रेन से दो अलग-अलग बैग में पिस्टल लेकर यहां आए थे। उन्होंने बताया कि अंधियारी मोड़ पर आरोपी अनिल पावरा निवासी ग्राम उमर्टी चोपड़ा, जलगांव महाराष्ट्र और अनिल पांडया पावरा निवासी ग्राम उमर्टी चोपड़ा, जलगांव महाराष्ट्र ने अवैध हथियारों का जखीरा खरगोन और बड़वानी जिले से खरीदा था। अनिल पावरा के बैग में 5 पिस्टल और अनिल पाडया के बैग में 6 पिस्टल मिली हैं। अवैध हथियार जब्त कर पुलिस अब उन बदमाशों की छानबीन कर रही है, जिन्हें यह तस्कर हथियार देने आए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है और पुलिस को गोलमोल जवाब देने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।