औरंगाबाद के पतंजलि स्टोर में एक्सपायरी प्रोडक्ट की बिक्री

 01 Apr 2022  482

संवाददाता/in24 न्यूज़ 
योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि स्टोर के माध्यम से देश और विदेश में मॉल की एक बड़ी श्रृंखला खड़ी की है, जहां पतंजलि द्वारा निर्मित आयुर्वेद से जुड़े विविध प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पतंजलि स्टोर पर धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं, जिसके बाद योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.एक तरफ बाबा रामदेव योग के जरिए विश्व भर में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का महान काम कर रहे हैं तो दूसरी ओर पतंजलि स्टोर में एक्सपायरी डेट की सामग्रियों को बेचकर स्टोर के मालिक पैसे कमाने में व्यस्त हैं.इस मामले में जब उक्त पतंजलि स्टोर के मैनेजर से सवाल किया गया, तो उसने अपनी गलती मानने से साफ इंकार कर दिया है. उल्टे उसने अपनी जिम्मेदारी ग्राहकों पर थोप दी. एक्सपायरी डेट वाले प्रोडक्ट के बारे में पतंजलि स्टोर के मैनेजर का कहना है कि यह जिम्मेदारी ग्राहकों की होती है, कि वह प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट को देखकर ही उसे खरीदें। दूसरी ओर पतंजलि स्टोर के मालिक वसंत एरोली भी बेफिक्र दिखाई दे रहे हैं उन्होंने तो पूछे जाने पर यहां तक कह दिया कि ये हमारा धंधा है, क्या हम प्रॉडक्ट बेचना बंद कर दें.