पिकनिक मनाने गए केबल ऑपरेटर की डूबने से मौत
05 Apr 2022
582
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले बोरीवली पूर्व के संजय गांधी नेशनल पार्क में पिकनिक मनाने गए 5 लोगों में से एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई.मृतक व्यक्ति का नाम उदय पिंणकर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 32 साल के आसपास थी और पेशे से वह केबल ऑपरेटर था. दरअसल बोरीवली पूर्व का संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान सोमवार के दिन आम नागरिकों के लिए बंद रहता है और इसी दिन उदय अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचा था. बोरीवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी और उसके बाद शराब के नशे में उदय ने कहा कि उसे गर्मी लग रही है, इसलिए उसने नहाने के मकसद से नदी में छलांग लगा दी.यही नहीं, नदी में कूदने के बाद खुद उदय ने अपने दोस्तों को भी नदी के भीतर आने के लिए कहा, लेकिन चूंकि उदय के दोस्तों को तैरना नहीं आता था, इसलिए उन्होंने नदी में जाने से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी ओर नदी में कूदे उदय को नदी में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया, जिसकी वजह से वह पानी में अचानक डूबने लगा. उदय को नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने मदद के लिए जोर जोर से आवाज लगाई, लेकिन संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बंद होने की वजह से उनकी आवाज दूर तक नहीं जा सकी और वह जंगल में ही गूंज कर रह गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कस्तूरबा मार्ग पुलिस और दमकल विभाग की टीम तत्काल पहुंची, और फिर शुरू हुई नदी में डूबे उदय की तलाश। कस्तूरबा मार्ग पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उदय को नदी से खोज निकाला और पंचनामा के बाद उदय के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। उदय के साथ संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान पिकनिक मनाने उसका भाई भी पहुंचा था, जिसे उदय की मौत से गहरा आघात पहुंचा है और रो रो कर उसका बुरा हाल है.कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने उदय की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, उसके अन्य साथियों का बयान दर्ज किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है.