समंदर के रास्ते बढ़ी ड्रग्स की तस्करी, गुजरात के बंदरगाहों पर लगातार पकड़ी जा रही है खेप

 02 May 2022  446

in24news/संवाददाता 

गुजरात में एक हफ्ते में 350 किलो से ज्यादा की हेरोइन जब्त की गई है. इसकी बाजार में कीमत 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है.  28 अप्रैल को ही जांच एजेंसियों ने 90 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है. इसे 9,760 किलो धागे के कन्साइनमेंट के साथ छिपाकर लाया जा रहा था. ये हेरोइन गुजरात के पीपावाव बंदरगाह पर पकड़ी गई है. गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया के मुताबिक 5 महीने पहले ईरान से धागों वाला कंटेनर पीपावाव पोर्ट पर आया था. इसमें 4 संदिग्ध बैग मिले थे, जिनका वजन 395 किलो था. इसकी जब जांच की गई तो इसमें करीब 90 किलो हेरोइन थी. बाजार में इसकी कीमत 450 करोड़ रुपये के आसपास है. डीजीपी भाटिया ने बताया कि ड्रग माफियाओं ने जांच अधिकारियों को चकमा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था. उन्होंने इन धागों को हेरोइन वाले एक घोल में भिगोया, फिर उसे सुखाया और फिर पैक कर दिया. बता दे कि बीते 9 महीनों में गुजरात की समुद्री सरहद पर 3449.6 किलो हीरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत 24 हजार 19 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस दौरान एंटी टेररिस्ट स्क्वाड डीआरआई और इंडियन कॉस्ट गार्ड ने साझा कार्रवाई करते हुए इन मामलों में 9 पाकिस्तानी नागरिक समेत 15 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.