गुजरात एटीएस ने 50 अवैध पिस्टलों की खेप जब्त कर 20 लोगों को किया गिरफ्तार
05 May 2022
559
in24news/संवाददाता
गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने सौराष्ट्र में गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने और बेचने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. एटीएस ने कार्रवाई कर 50 से ज्यादा अवैध पिस्टल बरामद किया है. इस संबंध में एटीएस की टीम ने 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर पुलिस, प्रशासन के साथ एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं.गुजरात एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक बरामद हथियार की खेप मध्य प्रदेश के धार जिले से लाई जा रही थी. एटीएस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हथियारों की ये खेप सौराष्ट्र में कहां ले जाना था और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर हथियारों की इतनी बड़ी खेप किसके कहने पर मंगवाई गई थी.