सुप्रीम कोर्ट ने बेटी शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी मां इंद्राणी मुखर्जी को दी जमानत

 18 May 2022  466

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज शीना बोरा हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला सामने आया है। इस मामले में कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को जमानत दे दी है। उन्हें 6.5 साल से जेल में बंद होने के चलते ये जमानत दी है। जस्टिस एल नागेश्वर राव, बीआर गवई और एएस बोपन्ना की बेंच ने यह फैसला सुनाया है। मुंबई पुलिस ने 25 अगस्त 2015 बेटी शीना की हत्या के आरोप में मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी 6.5 साल से हिरासत में हैं। हम मामले के मेरिट्स पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। भले ही अभियोजन पक्ष की तरफ से 50 फीसदी गवाहों को छोड़ दिया गया हो, लेकिन यह मुकदमा जल्दी खत्म नहीं होगा। उन्हें जमानत दी गई है। शीर्ष अदालत ने कहा कि पीटर मुखर्जी पर लागू शर्तें इंद्राणी पर भी लागू होंगी। बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का मामला चल रहा है।