दिल्ली हवाईअड्डे पर हथियारों के जखीरे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

 13 Jul 2022  296

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तस्कर पति-पत्नी को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। वियतनाम से आए एक भारतीय कपल को भारी संख्या में हथियारों के साथ धर दबोचा। इनके पास से दो ट्रॉली बैगों से 22 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 45 बंदूकें जब्त की गई हैं। पूछताछ के दौरान दोनों पति-पत्नी ने 12 लाख रुपये से अधिक की 25 बंदूके की पिछली तस्करी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह जानकारी कमिश्नर ऑफ कस्टम, आईजीआई एयरपोर्ट और जनरल ने दी है। अधिकारी का कहना है कि बैलिस्टिक रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करेगी कि बंदूकें असली हैं या नहीं! उन्होंने कहा विदेशों से बड़ी संख्या में लाए गए हथियारों का जखीरा डराने वाला है। वहीं अभी बंदूक लाने वाले दंपत्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल उनके पुलिस की पूछताछ जारी है। अधिकारी यह भी सोच कर हैरान हैं कि वियतनाम से निकलते समय सुरक्षा के दौरान दंपति को कैसे नहीं पकड़ा गया! उसने बाहर निकलने का प्रबंधन कैसे किया? बता दें कि इस हथियार के जखीरे को देखकर समझा जा सकता है कि तस्कर दंपत्ति का क्या मकसद हो सकता है।