चेन स्नेचिंग के मामले में औरंगाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

 18 Jul 2022  467
संवाददाता/in24 न्यूज़.

औरंगाबाद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. शहर पुलिस की अपराध शाखा ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और शनिवार आधी रात से हुई तीन चेन स्नेचिंग घटनाओं का पता लगाने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के देवास निवासी जसपाल सिंह भाटी (30) और चंदन सिंह सुधानी (25) के रूप में हुई है.क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अविनाश अघव ने बताया कि चेन स्नैचिंग के संदिग्धों के शहर से बाहर भागने की जानकारी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई. उन्हें दौलताबाद किले के आसपास से तब पकड़ा गया जब वे धुले की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों मामलों में शत-प्रतिशत रिकवरी हुई है।औरंगाबाद शहर में दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात बाइक सवार चेन स्नैचरों ने बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी सोने की चेन लूट ली.पलिस ने कहा कि दोनों घटनाएं लगभग आठ घंटे के अंतराल में हुईं, जिसके बाद शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पकड़े गए संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था.